ख़्वाब को किश्तों में जीना और संजोना दिन ब दिन's image
51K

ख़्वाब को किश्तों में जीना और संजोना दिन ब दिन


'दर्द की जाई गवाह बरसात की बातें करें'.


अब चलो कुछ देर कुछ जज़्बात की बातें करें

दर्द की जाई, गवाह बरसात की बातें करें।


ताजपोशी ख़्वाब की, मिलने न मिलने की कसक

प्यार की पूंजी, नरम लम्हात की बातें करें।


अश्क़ से नग्में लिखा करने की हरदम कोशिशें

Read More! Earn More! Learn More!