*कृष्णमय*'s image
कृष्णमय हो रहा है आज ये जहाँ सारा ।
बह रही है दिलों में प्रेम की  अमृतधारा ।
काश ! ये धारा बहती रहे ऐसे ही हरदम,
होगा नही फिर कभी जीवन में ऐसा अंधियारा ।।
वक्त है प्रबल ये संसार ही नश्वर है - -
मिथ्या है सभी कुछ सत्य केवल ईश्वर है - -
'गीता' को समझ लें उद्धार होगा तब हमारा ।
होगा नही फिर कभी जीवन में ऐसा अंधियारा ।।
जरूरतें कम हैं किन्तु फिर भी
Read More! Earn More! Learn More!