
एक ही जगह पर काम करते हुए
किसी मैनेजर, कर्मचारी, सिक्योरिटी,
तथा सफाईकर्मी की ज़मीनी हकीकत में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है
मैनेजर बड़ी सोसाइटी में रहता है
कर्मचारी किराए के मकान में
सिक्योरिटी की कालोनी भी ठीक है
और सफाईकर्मी एक साफ जगह तक सीमित है!
मैनेजर कैब से दफ़्तर आता है,
कर्मचारी बाइक से,
सिक्योरिटी टेंपो साइकिल से,
और सफाईवाला अक्सर पैदल ही पहुँचता है दफ्तर!
मैनेज
Read More! Earn More! Learn More!