बिन तेरे कुछ भी नहीं's image
351K

बिन तेरे कुछ भी नहीं

बिन तेरे कुछ भी नहीं जिंदगी मेरी
आ दो पल पास बैठ मेरे 
ज़िंदगी की घड़ी कर दे पूरी 

मुकम्मल न हुई ये जमीं न मुकम्मल 
ये आसमाँ हुआ
अधूरा तेरे बिन सारा कारवाँ हुआ

बिन तेरे कुछ भी नहीं जिंदगी मेरी 
तेरे बिन ये बूंदे ये बारिश कुछ भी 
मेरा न हुआ 

बस जलता दिख रहा है तेरी यादों 
का धुआँ सोचता हूँ जब मैं लगता है 
जैसे कुछ न हुआ

बिन तेरे  कुछ भी नहीं जिंदगी मेर
Read More! Earn More! Learn More!