मेरी मां's image

रूखे से हैं मेरी मां के हाथ

सीने में दरिया बहता है ।

कहीं भी— कैसे भी रहूं मैं ,

मेरी मां का दिल तो मेरी

खैरियत में ही रहता है ।


मां को किसी का भेद नहीं

मेरे लिए दुआएं करने में

क्या मंदिर मस्जिद फिरने में

Tag: mother और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!