गृहस्थी का चरखा's image
400K

गृहस्थी का चरखा

ये भी ले लो, वो भी ले लो।

हैं जेब में पैसे तो ठीक नही तो लोन पे खेलो।


ऐसे मुझे घूमने भी जाना है,

फुरसत नहीं है तुम्हे ये तो बस एक बहाना है।

मुझे मालूम है इन सबमें पैसे लगते हैं,

पर साल में एक दो बार तो जा ही सकते हैं।


तुम्हे याद है ना एक घर भी बनाना है,

जहां रह रहे हैं हम वो किराए का ठिकाना है।

देखो होम लोन के रेट भी कम हैं,

और याद रखना पुराना लोन भी चुकाना है।


हाय बच्चे की एडमिशन का टाइम भी आ गया है,

एक नोटिस आया था फीस बढ़ने की ख

Read More! Earn More! Learn More!