कोई परिंदा अगर शज़र की तलाश में है
तो साफ़ मतलब है अपने घर की तलाश में है
कल शब की महफ़िल में जब गया तो मैंने देखा
कि एक चेहरा किसी नज़र की तलाश में है
यहाँ पे मुश्किल में हम फ़रिश्ते तलाशते हैं
वहाँ फ़रिश्ता भी हम बशर की तलाश में है
भटक गया है फिर अपनी मंज़िल का कोई रस्ता
अब वो मुसाफ़िर सही डगर की तलाश में है
ये सूखे जंगल बचेंगे कैसे अब अगलगी से
हवा का झोंका कब से शरर की तलाश में है
गया ज़माना पुरानी बातें पुरानी रस्में हुई पुरानी
कि
Read More! Earn More! Learn More!