
ये दुनिया अब इतनी भी नादान नहीं है
कि अच्छे-बुरे की इसको अब पहचान नहीं है
क़ायम रहे नहीं जो कहे बात पर अपनी
बे-ईमान है उसका कोई ईमान नहीं है
ज़रा सी मुश्किलों में जो हो जाए परेशां
उनके लिए मेरी जान ये जहान नहीं है
सौदा नहीं करता है भरोसे का कभी भी
ये दिल कोई बाज़ार की दुकान नहीं है
करनी पड़ेगी ख़ूब मशक्कत यहाँ दिन-रात
तक़दीर बदलना बहुत आसान नहीं है
हुनरमंद लोगों की कायल है ये दुनिया
ये सच है इससे कोई अनजान नहीं है
अच्छे हैं लोग गाँव के चाहे ग़रीब हैं
किसी के हाथ में किसी का गिरेबान नहीं है
दुश्मनी के आजकल नुकसान हैं बहुत
अच्छी है दोस्त
Read More! Earn More! Learn More!