
आंख में आंसू रखने वाले लोग बहुत कम बाक़ी हैं
ग़म का रस्ता तकने वाले लोग बहुत कम बाक़ी हैं
थोड़ी सी मुश्किल थोड़ी आसानी थोड़ा पागलपन
ऐसे अल्हड़ सपने वाले लोग बहुत कम बाक़ी हैं
बस कुछ एक चाहत के बदले अपना सौदा करते हैं
अपनी शर्त पे चलने वाले लोग बहुत कम बाक़ी हैं
आग लगाने वाले लोगों की तो है तादाद बहुत
लेकिन आग बुझाने वाले लोग बहुत कम बाक़ी हैं
स
Read More! Earn More! Learn More!