जन शासन's image

मिन्नते कितनी करें

इन बहरी सरकारों से

झूठी आस लगाए हैं

इन बेसुध दरबारो से

अपने हक के लिए लड़ रहे

यह कैसा जन शासन है

मौन पड़े हैं जनसेवक सब

मौन पड़ा सिंहासन है

कहते सब हैं भाई भाई

ऐसी भला नौबत क्यों आयी

कोई महलों में रहता है

कोई रहता सड़कों पर

भारत कहता सब समान हैं

यह कैसा निर्वा

Read More! Earn More! Learn More!