गलती's image

"गलती"


अपनों के साथ हुआ हो, या गैरों के

हर तजुर्बे से हमें ये सीख मिलती है

गलतियों से बचने की कोशिश करना

ही शायद हमारी सबसे बडी गलती है


कभी अनजाने, कभी आदतन, और कभी जानते बूझते

गलतियाँ करते रहना आजकल आम बात हो चली है

एक दूजे की गलतियों को देख कर भी अनदेखा करना

आज के युग में आपसी तालमेल की शुरुआत होचली है


माना कि गलतियाँ करना तो इंसान की पुरानी आदत है

जो भूल से भी गलती ना करे वो तो करिष्मा ऐ कुदरत है

पर अपनी की हुई गलतियों से सीखने की भी तो ज़रूर

Read More! Earn More! Learn More!