प्रिय, प्रेम की एक कहानी लिखेंगे's image
523K

प्रिय, प्रेम की एक कहानी लिखेंगे

नयन में छिपा है जो, पानी लिखेंगे,
प्रिय, प्रेम की एक कहानी लिखेंगे।

जहां प्रेम से प्रेम का ही सृजन हो,
जहां आत्मा आत्मा का मिलन हो,
जहां मौन गाये, जहां मौन बोले,
दिखे अनदिखे से सभी द्वार खोले,
चहकती हो बेला, महक आ रही हो,
निशा ओस में प्रेम बरसा रही हो,
वहीं प्रेम की राजधानी लिखेंगे,
प्रिय, प्रेम की ए
Tag: Kavishala और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!