हाथ मेरे कुछ भी नहीं's image
102K

हाथ मेरे कुछ भी नहीं

मैं चुप रहूंगा, कुछ ना बताऊंगा मां मेरी,

छुपाऊंगा मां मेरी, के हाथ मेरे कुछ भी नहीं।


बचपन से हर हालात में, तूने ही संभाला,

जल जल के हर एक रात किया, घर में उजाला,

थाली में रख दिया मेरी, अपना भी निवाला, 

कैसे कहूं क्या क्या किया, कैसे मुझे पाला,

दिल में रखूंगा, कुछ ना भुलाऊंगा मां मेरी,

छुपाऊंगा मां मेरी, के हाथ मेरे कुछ भी नहीं।


तेरी ही मेहनतों से मेरे दिन बदल गये,

आगे थे कई लोग जो पीछे निकल गये,

आंचल तले सपने मेरे सारे संभल गये,

कितने ही तेरे खाब थे इन सब में जल गये,

मैं ख़ाब तेरे, कैसे जुटाऊंगा मां मेरी, 

छुपाऊंगा मां मेरी, के हाथ मेरे कुछ भी नहीं।


कल हाथ मुलायम थे, अब दिखती हैं झुर्रियां,

चलती है, आह करती हैं, तेरी ये पसलियां,

मै

Tag: Kavishala और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!