तुम कम पड़ जाओगे !'s image
157K

तुम कम पड़ जाओगे !

लिखना चाहता हूँ , 

कुछ हजारों बातें ,

जो कभी कह ना सकूँ,

पर शब्द कुछ कम पड़ जाते।

पढ़ना चाहता हूँ,

हर एक बात ,

जो लिखी गई हो,

इस मानव इतिहास में,

पर वक़्त कुछ कम पड़ जाता।

सीखना चाहता हूँ ,

हर एक जुबान,

Read More! Earn More! Learn More!