जन्नत's image

now I have been a well known personality lying here in my grave yard telling you my story


"कहाँ से शुरू करू?"


"कहाँ पैदा हुआ?" मालूम नहीं


"माँ बाप कौन?" याद नहीं


आज यह पर लेटा हूँ तो ये सारे मेरे साथ में हैं….. पर इन में से कईयों को में जानता भी नहीं। 




ये जो आँसू बहा रहे हैं बाहर, ये लोग ये शौहरत ये नाम


मुझे कुछ नहीं मिला विरासत में




मेरी विरासत, मेरी विरासत जैसे कि एक खाली किताब थी


ना जाने कब मैंने इनके पन्नो को भरना चालू किया और ना जाने कब अचानक से मैं इस किताबों के आखरी पन्ने पर आ गया... और अब ना जाने ये सब लोग कब मेरी किताब मेरी कहानी मेरी जिंदिगानी को भूल भी जाएँगे




कहते हैं जब आखरी वक़्त आता है तो इंसान को अपना पूरा जीवन एक कहानी की तरह नज़र आने लगता है लेकिन देखो अभी कोई खास कहानी भी याद नहीं आ रही, इन आखरी लम्हों में; अभी बस याद आ रहे हैं तो मेरे पीछे छूटे माँ बाप! 


Tag: poetry और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!