उजाले सताने लगे हैं's image
24K

उजाले सताने लगे हैं

खुद चराग़ अंधेरों को चहने लगे हैं
जब से लोग उन को बुझाने लगे हैं

बसर कर रहे हैं लोग अंधेरे घरों में
उजालों से वो अब घबराने लगे हैं

मुद्दत हुई कि दिया भी नहीं जला
रौशनी को आने में ज़माने लगे हैं

सबब उजालों के खौफ

Read More! Earn More! Learn More!