
जब कभी हालात का जायज़ा लिया जाएगा।
उसको दीवानेपन का इल्ज़ाम मुझ पर आएगा।
मुझको भी खबर न थी कभी इस बात की पहले
कमबख्त इश्क एक दिन ये रंग भी दिखलाएगा।
उससे पहले ही कब का दीवाना हो गया था मैं।
उस पगली को ये सब बातें कौन समझाएगा ।
<Read More! Earn More! Learn More!