"अपना प्यारा गाँव"
ढूढ़ रहा हूँ शहर नगर में, अपना प्यारा गांँव ।
जहांँ थे सुंदर ताल बगीचे, और नीम की छांँव ।।
घर होते थे कच्चे कच्चे, गोबर से लिपवाते थे ।
सोंधी सोंधी खुशबू पाकर, हिय आनंद समाते थे ।।
लालटेन के घेरे में सब, खूब पढ़ाई करते थे ।
अच्छे पढ़ने वालों की हम, खूब बड़ाई करते थे ।।
गुरुजनों प्रति रखते थे सब, सुंदर सुंदर भाव ।
ढूढ़ रहा हूँ शहर नगर में, अपना प्यारा गांँव ।।1।।
सुबह सुबह हम महुआ बिनकर, सबका भाग लगाते थे ।
जामुन बेरी आम तोड़ने, पेड़ों पर चढ़ जाते थे ।।
लकड़ी उपली चोरी करके, होली खूब जलाते थे ।
इसी बहाने अपनों अपनों, को हम रंग लगाते थे।।
कंचा खेलने में चलते थे, अपन
Read More! Earn More! Learn More!