मैंने तो अब चलना सीख लिया ♥️'s image
424K

मैंने तो अब चलना सीख लिया ♥️



मैंने खुद से मिलना सीख लिया 
प्यार भरी  बाते करना शुरू किया 
यही तो प्रमाण है
की मैंने तो अब चलना सीख लिया..

चोट खाकर दुःख तो 
अब भी होता है
तमाशा करने के लिये 
दिल अब न रोता है
मैंने आंसू पीना सीख लिया
हां यही सच है
मैंने तो अब चलना सीख लिया..


लक्ष्य से भटकने का 
मलाल तो होता है
मायूस होता है दिल 
ये हाल भी होता है
पर खुद की तकलीफें सहना 
सीख लिया
हा यह सच है
मैने तो अब चलना सीख लिया..

निराशा आती तो है
पर उसे रुकना होता है
आशा के सूरज को 
फिर उगना होता है...

कुछ ऐसे ही अल्फाज़ो म
Read More! Earn More! Learn More!