
तेरी ही बगिया में खिली में...
अरमानो का मोल लगाना बंद करो
दहेज़ के लिए लड़का बेचना बंद करों
सरेआम नीलामी की मौहर लगती हैं लड़के के माथे पर
और सीना तान इज्ज़त पाने खड़े हैं लड़की के द्वारे पर
बिकता हैं लड़का
शर्मिंदा क्यूँ हैं लड़की
औकात लड़के की ही दिखती हैं
बाजार में लड़की नहीं बिकती हैं
आशीर्वाद कह कर देते हैं दहेज़
क्यूँ अपने दुलार को शर्मिंदा करते हैं
चंद रुपये में तौल दिया बेटी का प्यार
क्यूँ बेटी पर माँ बाप ये वार करते हैं
दहेज़ देना भी अपराध हैं
जो देते हैं वही चाहते भी हैं
पैसो के मोल खुशियाँ ना खरीदों
जीते जी बेटियों को ना खरीदों ना बेचों
चंद पैसों के लिए जला दिया किसी के अरमानो को
ये लड़ाई हैं सबकी मारों उन दहेज़ के दीवानों को
दहेज़ एक प्रथा नहीं
हैं भीख मांगने का सामाजिक तरिका
फर्क इतना हैं बस
देने वाले की गर्दन झुकी हैं
लेने वाले की अकड़ बढ़ी हैं
समाज के तरीको ने ही बनाया हैं बेटी को पराया
दहेज़ हो या कन्या भ्रूणहत्या अपनों ने ही कहर हैं बरसाया
लड़की हूँ मैं, नहीं