कीमत...एक बेटी होने की's image
556K

कीमत...एक बेटी होने की

पूँछ बैठा आज मेरा साया मुझसे 

साथ हूँ मैं तेरे जबसे

देखा नहीं कभी तुझे मुस्कुराते हुए

क्या राज़ है आज बता दे मुझे,,

मैनें अपनी झुकी हुई नज़रें उठाते हुए कहा,,

सुन,मैं भी मुस्कुराना चाहती हूँ 

फूलों की तरह खिलखिलाना चाहती हूँ

चाहत है खुले आसमां में उड़ने की

अपनी बेरंग ज़िन्दगी में रंग भरने की

अरमां हैं मेरे भी कुछ अपने

खुली आँखों से देखे मैनें न जाने कितने सपने

वो नन्हे-नन्हे बच्चे जब बस्ता लेकर निकलते हैं

उन्हें देख कर मेरे क

Read More! Earn More! Learn More!