खुद की तलाश's image
474K

खुद की तलाश

चलो खुद की तलाश करते हैं

दुनिया के मसलों से दूर

कुछ पल,कुछ पल अपने साथ बिताते हैं

चलो आज खुद की तलाश करते हैं,,

बिखर गए कुछ पन्ने ज़िन्दगी के इधर-उधर

समेट के आज सबको

एक खुशनुमा लम्हा लिखते हैं

चलो आज खुद की तलाश करते हैं,,

माफ़ करना ऐ दिल तुझे सबसे ज्यादा दुखी

हमने ही किया है

खुशियां तो बांट दी ज़माने भर में और

दुनिया भर का ग़म तुझे दिया है

तुझपे किये इस ज़ुर्म की सज़ा

अपने आप को देते है

Tag: poetry और11 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!