जमीं को थामे रखता हूँ तो हाथों से सितारे जाते हैं's image
103K

जमीं को थामे रखता हूँ तो हाथों से सितारे जाते हैं

गली गली हथकड़ियों मे बांध कर गुजारे जाते हैं

सलीबों पे मसीहा आज भी टांग कर मारे जाते हैं


खुद्दारों की लाशों पे पहले भरपूर नुमाइश होती है

एक अरसे बाद जाकर फिर जनाजे उतारे जाते हैं


जीते जी जिनके नाम ओ काम से नफरत होती है

मरने के बाद उनके नाम तस्बीह पर पुकारे जाते हैं

Read More! Earn More! Learn More!