राम बनना सरल है निभाना कठिन
Ram Banna Saral hai Nibhana Kathin's image
226K

राम बनना सरल है निभाना कठिन Ram Banna Saral hai Nibhana Kathin

राम बनना सरल है निभाना कठिन
राम का मर्म चख कर बताना कठिन

अपनी खुशियों को जग पे निछावर किये
जो पिता के वचन को धर्म मान ले
सारे कष्टों को हँस-हँस के सहता रहे
जो सेवा ही अपना कर्म मान ले
हँसते हँसते वचन को निभाना कठिन
राम बनना सरल है निभाना कठिन

ऐसे भाई का प्रेम कहां अब मिलेगा
Read More! Earn More! Learn More!