कदम की डाल पर मोहन
Kadam ki dal par Mohan's image
408K

कदम की डाल पर मोहन Kadam ki dal par Mohan

कदम की डाल पर मोहन
मधुर मुरली बजाते हो
मै सुध बुध भूल जाती हूं 
मुझे तुम क्यों सताते हो

कदम की डाल पर मोहन
मधुर मुरली बजाते हो

बरसाने की गोपी 
मुझे मिलकर चिढाती हैं 
मैं मिलने आई थी निधिवन
यह सखियां जान जाती हैं 
बजाकर बांसुरी मोहन
मुझे तुम क्यों बुलाते हो

कदम की डाल पर मोहन
मधुर मुरली बजाते हो

पनघट पर तुम ग्वाले
हमें क्यों छेड़ने आते 
गोकुल से बरसाने 
फोड़ने मट
Read More! Earn More! Learn More!