जीवन की कहानी's image
396K

जीवन की कहानी

दुनिया के घने मेले में..
मैंने जीवन की एक किताब पायी।

जिस के हर पन्ने में..
एक अलग ही कहानी समायी।

हर पन्ने में स्वादिष्ट किस्से..
हमारे व दूसरों के जीवन के हिस्सें।

डोमिनोस के स्वादिष्ट पिज़्ज़े की बात हो,
या हमारे अपनों की हमसे मुलाकात हो,
हर एक मसाले का स्वाद है उसमें।
खट्टी-मीठी चाहे कोई भी याद हो,
किराना दुकान सा हर सामान है उसमें।

जीवन के ये टेढ़े-मेढ़े रास्ते..
हँसते-गाते कटते जीने के वास्त
Read More! Earn More! Learn More!