मेरी प्यारी सी लल्ली's image
353K

मेरी प्यारी सी लल्ली

मेरी प्यारी सी लल्ली, मुस्कुराती खाती उंगली !
तेरी हथेलियों पर लग जाती हैं बहुत सारी ओस !!

आओ मैं तुम्हें गीत सुनाऊं, तुम फूलों सा इतराना !
जब मैं तुमसे लोरी कहूं, तब तुम हल्का सा मुस्काना !!

आओ बेटी मैं तुम्हें अपने दोस्त अपनों से मिलाता हूं ! चलो मैं तुम्हें दुश्मनों परायो से मिलाता हूं !!

तू एक नन्हीं सी तितली है !
तू इन हवाओं में, फिजाओं मैं मचलती है !!

कभी तू अपने सचिन चाचू के सिर पर,
तो कभी गुलाब के फूल पर चढ जाती है !

कभी तू गेहूं के रस को
Tag: और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!