और फिर तुम मिल गए !'s image
594K

और फिर तुम मिल गए !

किसी के इंतजार में था
और फिर तुम आ गए 
किसी के प्रेम में था 
और फिर तुम मिल गए ।।
ऐसा लगा जैसे हम पहले भी मिल चुके हैं
बात पहले से ही हो चुकी थी मिलने की 
ऐसा लगा जैसे कि 
जीवन के एक अध्याय को पूर्ण कर 
एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है तुम्हारे मिलने से 
किसी के इन्तजार में था 
और फिर तुम आ गए ।।
जब तुमसे पहली बार मिला तो लगा 
कि मैं अभी लेट नहीं हुआ हूं 
ऐसा लगा कि मेरा इन्तजार 
शायद बेक़ार न गया 
वो पल जो गुजारे हैं मैने एक टक खुली आखों से 
आज उनके फलस्वरुप तुम मुझे वापस मिले हो 
Read More! Earn More! Learn More!