बच्चे स्कूल जा रहे हैं's image
132K

बच्चे स्कूल जा रहे हैं



देखो ! देखो! अपना भविष्य बनाने जा रहे हैं. यह एक नन्हीं सी मुस्कान लिए जा रहे है


सफलता ही जीवन की मंजिल है विद्यार्थी बन उस मंजिल को शिक्षा से पाने जा रहे हैं...

बच्चे स्कूल जा रहे है..

बच्चे स्कूल जा रहे है ।


आँखो मे इनकी अलग सी चमक हैं

कुछ नया सीखने की उनकी आँखो में ललक हैं

'पुस्तको को अपना दर्पन बनाने जा रहे है '

विद्या को अपने मानव जीवन का श्रृंगार बनाने जा रहे है

बच्चे स्कूल जा रहे है...

बच्चे स्कूल जा रहे है ।


कलम से अपना भविष्य लिखने जा रहे हैं।

संघर्ष को अपनी जिन्दगी का

Read More! Earn More! Learn More!