उसके मेरे दरमियाँ खाई ना थी's image
323K

उसके मेरे दरमियाँ खाई ना थी

उसने कोई बात समझाई ना थी

अक़्ल मुझको इस लिए आई ना थी


फासला तो कर दिया हालात ने

उसके मेरे दरमियाँ खाई ना थी


नकहतें क्यों हैं फज़ा में इस क़दर

आपने जब ज़ुल्फ लहराई ना थी


दिल बहुत बेचैन था बेताब था

याद-ए-जानाँ जब तलक आई ना थी


Tag: poetry और5 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!