तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है   -  मुनव्वर राना's image
362K

तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है - मुनव्वर राना

हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ

दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं

- परवीन शाकिर


तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो

तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है

- मुनव्वर राना


उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा

आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा

- इफ़्तिख़ार नसीम


आइना देख के कहते हैं सँवरने वाले

आज बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले

- दाग़ देहलवी


न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से

मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है

- आदिल फ़ारूक़ी

Read More! Earn More! Learn More!