
यह आजादी की लड़ाई है गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए - मंगल पांडे
जिसने धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई की
अपनी जान की ना उसने परवाह की
अंग्रेजों के आगे सिर न झुकाया
देश के लिए जान कुर्बान की
खुद ही अकेले विरोध छेड़ दिया
सभी साथियों को इकट्ठा करके युद्ध किया
मंगल पांडे ने अंग्रेजों का विरोध किया
देश के लिए उन्होंने संघर्ष किया
गाय सूअर की चर्बी का इस्तेमाल ना करो
हमारा धर्म तुम नष्ट ना करो
खुद ही अकेले विरोध छेड़ दिया
सभी साथियों को इकट्ठा करके युद्ध किया
जिसने धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई की
अपनी जान की ना उसने परवाह की
अंग्रेजों के आगे सिर न झुकाया
Read More! Earn More! Learn More!