जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नही होते, सज़ा न देके अदालत बिगाड़ देती है | सियासत पर कुछ शेर's image
489K

जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नही होते, सज़ा न देके अदालत बिगाड़ देती है | सियासत पर कुछ शेर

हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी

जिस को भी देखना हो कई बार देखना

निदा फ़ाज़ली


इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले

ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले

नादिम नदीम


वो ताज़ा-दम हैं नए शो'बदे दिखाते हुए

अवाम थकने लगे तालियाँ बजाते हुए

अज़हर इनायती


ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा

मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था

अम्बर बहराईची


इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले

ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले

नादिम नदीम


मुझ से क्या बात लिखानी है कि अब मेरे लिए

कभी सोने कभी चाँदी के क़लम आते हैं

बशीर बद्र


इश्क़ में भी सियासतें निकलीं

क़ुर्बतों में भी फ़ासला निकला