Hindi Couplets - IPL 2021's image
487K

Hindi Couplets - IPL 2021

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं 

अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं 


[अल्लामा इक़बाल]

_______________

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर 

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया 


[मजरूह सुल्तानपुरी]


_______________

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं 

हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं 


[जिगर मुरादाबादी]


_______________

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं 

नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है 


[अमीर मीनाई]


_______________

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा 

इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा 


[अमीर क़ज़लबाश]


_______________

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा 

राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा 


[फ़ैज़ अहमद फ़ैज़]


_______________

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है 

लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है 


[फ़ैज़ अहमद फ़ैज़]


Read More! Earn More! Learn More!