हलाल रिज़्क़ का मतलब किसान से पूछो, पसीना बन के बदन से लहू निकलता है - आदिल रशीद's image
473K

हलाल रिज़्क़ का मतलब किसान से पूछो, पसीना बन के बदन से लहू निकलता है - आदिल रशीद

बुलाते हैं हमें मेहनत-कशों के हाथ के छाले
चलो मुहताज के मुँह में निवाला रख दिया जाए

[रज़ा मौरान्वी]

बोझ उठाना शौक़ कहाँ है मजबूरी का सौदा है
रहते रहते स्टेशन पर लोग क़ुली हो जाते हैं

[मुनव्वर राना]

तू क़ादिर ओ आदिल है मगर तेरे जहाँ में
हैं तल्ख़ बहुत बंदा-ए-मज़दूर के औक़ात

[अल्लामा इक़बाल]

सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा कर
मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते

Tag: farmersprotest और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!