Couplets By Ayushmann Khurrana's image
357K

Couplets By Ayushmann Khurrana

देश का हर जवान बहुत ख़ास है,

है लड़ता जब तक श्वास है,

परिवारों के सुखों का कारावास है,

शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,

उनके बच्चों को कहते सुना है -

पापा अभी भी हमारे पास हैं!

----------------------------------------

कुछ पल के लिए पूरा आऊं?

या हर पल में अधूरा आऊं?

----------------------------------------

अज्ञात से सवाल का

अज्ञात सा जवाब है

अज्ञात सी मेरी नींद में

अज्ञात सा इक ख़्वाब है

अज्ञात से महासागर में

अज्ञात सा ही आब है

मेरी हैसियत कुछ भी नहीं

कोई अज्ञात ही लाजवाब है।

----------------------------------------

सब कुछ सोच कर आता है वो,

मुझसे मिलना भी और अलविदा भी!

----------------------------------------

ख़ामोशियों का मज़ा अलग है,

कह कर बात बिगाड़ो मत!

----------------------------------------

रहने दे यह वहम मुझको,

की तू सिर्फ और सिर्फ मेरा ही है!

----------------------------------------

अच्छा किरदार निभाया है मेरे इश्क़ में ना रहने का,

अब चलो औक़ात पे वापस आ जाओ!

----------------------------------------

रोज़, हर वक़्त यही सोचता हूँ मैं,

की अपनी ही नक़ल करने में मात खा रहा हूँ मैं!

----------------------------------------

दिमाग़ से मोहब्बत करनी छोड़ दो,

तुम वैसे भी गणित में फ़ेल हुआ करते थे!

----------------------------------------

कभी मेरी अदा पे हुई तवज्जह,

कभी लगी उसे मेरे जिस्म की लत...

और जब हुई तो हुई उसे मेरे बचपने से मोहब्बत!

----------------------------------------

अपने अल्फ़ाजों के बीच कभी मैं साहिर कभी पाश में हूँ..

मैं तुम्हारे होठों के बीच कहीं सुकून की तलाश में हूँ।

----------------------------------------

माँ ने आज चंडीगढ़ से मट्ठी और आम का अचार भिजवाया दिया!

ख़ुद नहीं आईं, पर अपने क़रीब होने का स्वाद करा दिया !!

----------------------------------------

ठण्डी हवा, तेज़ हवा

काली हवा, अंग्रेज़ हवा,

तिब्बत का भूकम्प थी चीनी हवा,

कश्मीर में फिरती है असमंजस की भीनी हवा !

----------------------------------------<

Read More! Earn More! Learn More!