मोहब्बत के सफ़र को एक हँसी आग़ाज़ दे देना -  अनामिका अम्बर जैन's image
690K

मोहब्बत के सफ़र को एक हँसी आग़ाज़ दे देना - अनामिका अम्बर जैन


बुंदेलखंड की ख्यात कवयित्री डॉ. अनामिका अम्बर जैन की कुछ प्रसिद्ध कविताओं की पंक्तियाँ :


मोहब्बत के सफ़र को एक हँसी आग़ाज़ दे देना,

मेरा कल मुस्कुरा उठे तुम ऐसा आज दे देना,

वफ़ाएँ देख लेना तुम तुम्हारी प्यार की ख़ातिर,

चली आऊँगी मैं सब छोड़ कर आवाज़ दे देना।


नज़र भर देख लूँ उसको दुआ दिन रात करती थी,

मगर ज़ाहिर नहीं दिल के कोई जज़्बात करती थी,

यही था प्यार शायद चाँद तारों से अकेले में,

वो मेरी बात करता था मैं उसकी बात करती थी।


जहाँ पर सच, दया ,सम्मान और इमां रहता है,

वही जाकर वो अल्लाह और वो भगवन रहता है,

अगर तूने निकला है किसी के पॉ का कटा,

तो ये तय है तेरे दिल में कोई इंसान रहता है।


शाम भी खास है वक़्त भी खास है,

मुझको एहसास है तुझको एहसास है,

इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए,

मैं तेरे पास हूँ तू मेरे पास है।


एक रिश्ता नया रेश्मी सा बुनो,

मैंने तुमको चुना तुम भी मुझको चुनो,

ज़िन्दगी प्रेम की है कहानी जैसे,

तुम कहो मैं सुनु मैं कहु तुम सुनो।


मै तेरे नाम हो जाऊ तू मेरे नाम हो जाये,

मै तेरा दाम हो जाऊ तू मेरा दाम हो जाये,

न राधा सा न मीरा सा विरह मंजूर है मुझको,

Read More! Earn More! Learn More!