सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।'s image
572K

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।

मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥

English translation:

With the help of her blessings

(Goddess Lakshmi), undoubtedly,

one can get rid of all obstacles

and attain wealth, grains and sons.

 

Hindi translation:

देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से कोई भी

सभी बाधाओं से मुक्त होगा तथा

धन, धान्य एवं सन्तान से सम्पन्न होगा

इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।


Source : Laxmi Mantra

__________________________


गौरवं प्राप्यते दानात न तु वित्तस्य संचयात् ।

स्थितिः उच्चैः पयोदानां पयोधीनाम अधः स्थितिः ॥

Hindi translation:

वित्त के संचय से नहीं अपितु दान से गौरव प्राप्त होता है।

जल देनेवाले बादलों का स्थान उच्च है, जब की जल का संचय करने वाले सागर का स्थान नीचे है।

 

English translation:

Dignity is obtained by donating, not by accumulating wealth. The clouds who give away water stand high, whereas the sea who just gathers it stays low.

 

Source: Subhashitmala

__________________________


दानेन भुतानि वशीभवन्ति दानेन वैराण्यपि यान्ति नाशम्।

परोऽपि बन्धुत्वमुपैति दानैर्दान हि सर्वव्यसनानि हन्ति॥

Hindi translation:

दान से सभी प्राणी वश होते है; दान से बैर (शत्रुताओं) का नाश होता है।

Read More! Earn More! Learn More!