आज 2021 में प्रेमचंद जिंदा होते तो क्या होता!'s image
258K

आज 2021 में प्रेमचंद जिंदा होते तो क्या होता!

''मैं एक मजदूर हूँ। जिस दिन कुछ लिख न लूँ, उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।'

-मुंशी प्रेमचंद


कहा जाता है कि एक लेखक समय के हिसाब से परिस्थितियों का मूलयांकन कर अपने विचारों को प्रस्तुत करता है ,जहाँ हम बात करते हैं किसी विशेष काल के कलाकार की जिसने अपने समय की परिस्तितिओं पर अपनी बात लिखी जो संभवतः समय के हिसाब से धुंधलित हो गई परन्तु ऐसे भी कई साहित्यकार आए जिनकी रचनाएं उनके काल में तो प्रासंगिक थी ही परन्तु आज भी उतनी ही प्रासंगिक है ,हम बात कर रहे हैं साहित्य को एक निश्चित दिशा देने वाले लेखक मुंशी प्रेमचंद की जिनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था।वे ऐसे साहित्यकार थे जिनके साहित्य को समय सीमा में बाँध पाना असंभव है। मुंशी प्रेमचंद के युग का विस्तार १८८० से १९३६ तक रहा ,ये वो वक़्त था जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था ऐसे वक़्त में प्रेमचंद की लेखनी ने भारत को स्वतंत्र करवाने की दिखा में कार्य किया। समाज की विसंगतिओं पर उन्होंने अपनी लेखनी से वार किया जहाँ किसानों की समस्यायों को करीब से देखा और संवेदनशीलता से उसे कहानियों एवं उपन्यासों में उतारा ,जो दिखाता है की प्रेमचंद वास्तव में एक जिम्मेदार व संवेदनशील लेखक थे।अगर यह कहा जाए की प्रेमचंद का साहित्य एक आम आदमी का साहित्य है तो शायद गलत नहीं होगा। आज अगर वे हमारे बिच होते तो संभवतः कार्य करते युवाओं को प्रोत्साहित करने का उन्हें दिशा दिखाने का ,सही मायनों में जीवन कैसे व्यतीत किया जाए किसी से अपेक्षा न रखते हुए व ईमानदारी को साथ रखते हुए। 

उनके साहित्य ने समाज को दर्पण दिखाने का कार्य किया हांलाकि उनके युग में आज की तरह इतने साधन उपस्थित नहीं थे परन्तु फिर भी इसका उनकी लेखनी पर कोई असर नहीं दिखा।जहाँ आज युवा सोचते हैं रातों-रात सफलता के शिखर पर पहुँच जाने की वहीँ प्रेमचंद ने आहिस्ता-आहिस्ता उस शिखर को हासिल किया उनके वयक्तित्व की चर्चा करना संभवतः इतना सरल नहीं क्यूंकि उनकी लेखनी उनके गंभीर विचारों की प्रस्तुति करती है। 

प्रेमचंद को उपन्यास का सम्राट कहा जाता है ,उनके द्वारा लिखा हर लेख समाज के भीतर एक चेतना जगाने का कार्य करता है। बात करें अगर उनके लेखनी शैली की तो उन्होंने कई विधाओं में कार्य किया,हालांकि उनकी विचारधारा गंभीर थी परन्तु उन्होंने कई मनोरंजनात्मत लेखनी भी प्रस्तुत की। 


प्रेमचंद का व्यक्तित्व 


पांवों में केनवस के जूते हैं, जिनके बंद बेतरतीब बंधे हैं। लापरवाही से उपयोग करने पर बंद के सिरों पर की लोहे की पतरी निकल जाती है और छेदों में बंद डालने में परेशानी होती है। तब बंद कैसे भी कस लिए जाते हैं।

दाहिने पाँव का जूता ठीक है, मगर बाएँ जूते में बड़ा छेद हो गया है जिसमें से अँगुली बाहर निकल आई है।मेरी दृष्टि इस जूते पर अटक गई है। सोचता हूँ – फोटो खिंचवाने की अगर यह पोशाक है, तो पहनने की कैसी होगी? नहीं, इस आदमी की अलग-अलग पोशाकें नहीं होंगी – इसमें पोशाकें बदलने का गुण नहीं है। यह जैसा है, वैसा ही फोटो में खिंच जाता है।

-हरिशंकर परसाई 


प्रसिद्ध वयंकार परसाई जी द्वारा प्रेमचंद पर यह व्यंग प्रेमचंद की सादगी व सरलता दिखाता है,जिससे आज के युवा को सिखने की आवश्यकता है कि मनुष्य कितना भी उच्च दर्जे का क्यों न हो उसके लिए जरुरी है सादगी बनाये रखना। 


क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात ना कहोगे-मुंशी प्रेमचंद 

प्रेमचंद ने कहानी पंचपरमेश्वर में यह वाक्य लिखा था कि क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात ना कहोगे!प्रेमचंद एक ईमानदार इन्सान थे उनकी जीवन शैली बेहद सरल थी साथ ही अपन

Read More! Earn More! Learn More!