सुभाष चन्द्र बोस : गोपाल प्रसाद व्यास की प्रभावशाली कविता 'खूनी हस्ताक्षर''s image
12K

सुभाष चन्द्र बोस : गोपाल प्रसाद व्यास की प्रभावशाली कविता 'खूनी हस्ताक्षर'

वह खून कहो किस मतलब का

जिसमें उबाल का नाम नहीं।

वह खून कहो किस मतलब का

आ सके देश के काम नहीं।


वह खून कहो किस मतलब का

जिसमें जीवन, न रवानी है!

जो परवश होकर बहता है,

वह खून नहीं, पानी है!


उस दिन लोगों ने सही-सही

खून की कीमत पहचानी थी।

जिस दिन सुभाष ने बर्मा में

मॉंगी उनसे कुर्बानी थी।


बोले, "स्वतंत्रता की खातिर

बलिदान तुम्हें करना होगा।

तुम बहुत जी चुके जग में,

लेकिन आगे मरना होगा।


आज़ादी के चरणें में जो,

जयमाल चढ़ाई जाएगी।

वह सुनो, तुम्हारे शीशों के

फूलों से गूँथी जाएगी।

आजादी का संग्राम कहीं

पैसे पर खेला जाता है?

यह शीश कटाने का सौदा

नंगे सर झेला जाता है|


यूँ कहते-कहते वक्ता की

आंखों में खून उतर आया!

मुख रक्त-वर्ण हो दमक उठा

दमकी उनकी रक्तिम काया!


आजानुबाहु ऊँची करके,

वे बोले, "रक्त मुझे देना।

इसके बदले भारत की

आज़ादी तुम मुझसे लेना।"


हो गई सभा में उथल-पुथल,

सीने में दिल न समाते थे।

स्वर इंकलाब के नारों के

कोसों तक छाए जाते थे।


“हम देंगे-देंगे खून”

शब्द बस यही सुनाई देते थे।

रण में जाने को युवक खड़े

Read More! Earn More! Learn More!