
'हमारे बाद भी कोई तुम्हें निहारेगा मगर वो आंख हमारी कहां से लाएगा... | योगेश प्रवीन
'हमारे बाद भी कोई तुम्हें निहारेगा मगर वो आंख हमारी कहां से लाएगा'
लखनऊ को इस नजर देखने वाले अवध के इतिहासकार योगेश प्रवीन अब हमारे बीच नहीं रहे। पद्मश्री योगेश प्रवीन का निधन हो गया। इनसाइक्लोपीडिया ऑफ लखनऊ के नाम से योगेश प्रवीन को पोई दुनिया पहचानती थी! योगेश प्रवीण मशहूर अभिनेता शशि कपूर के पसंदीदा लेखकों में शामिल थे। उनकी फिल्म 'जुनून' के लिरिक्स योगेश प्रवीण ने ही लिखे थे। अपनी पुस्तक लखनऊनामा के जरिये उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों को लखनऊ की रूमानियत, कला, संस्कृति से रूबरू कराया। लखनऊ नामा के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला।
लाइफ ऑफ योगेश प्रवीण, जल्द रिलीज होगी योगेश प्रवीण की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री लाइफ ऑफ योगेश प्रवीण जल्द ही रिलीज होगी। हालांकि डॉक्यूमेंट्री तैयार होने के बाद योगेश प्रवीण को दिखाई जा चुकी है लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे रिलीज नहीं किया जा सका था। डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन शहर के युवा अश्विनी सिंह और लेखन हफीज किदवई ने किया है।
Books
- Dastane Avadh