
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
- रहमान फ़ारिस
बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी की जानी-मानी हस्ती सिद्धार्थ शुक्ला का बुधवार की सुबह हार्ट-अटैक से निधन हो गया।कपूर हस्पताल की और से जारी की गई रिपोर्ट में उनकी तरफ से कहा गया है कि जब सिद्धार्थ शुक्ला को हस्पताल लाये जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। बात करें उनके परिवार की तो उनके परिवार में उनकी माँ और दो बहने हैं।इंटीरियर डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद,शुक्ला ने कुछ सालों तक एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में काम किया।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
-खालिद शरिफ
40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ल ने अपनी स्ट्रगल के दिनों में ही पिता को खो दिया था। 2008 में बाबुल का आँगन छूटे ना नाम के धारावाहिक से उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया था।
हालांकि वे कई धारावाहिकों में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं पर टीवी धारावाहिक 'बालिका वधु' में आईएसएस शिवराज शेखर के किरदार से उन्होंने घर-घर में पहचान