ईद-ए-मिलाद-उन-नबी : इस ईद पढ़ें कुछ खास शेर और कविताओं को।'s image
255K

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी : इस ईद पढ़ें कुछ खास शेर और कविताओं को।

दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का;

यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का;

खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;

आप को हो मुबारक महीना रसूल का।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

-अज्ञात 


इस्लाम को मानने वाले हर व्यक्ति के लिए खास महत्व रखता है यह त्योहार जिसे ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) या मालविद (Mawlid) के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस माह की 12 तारीख को 571ई. में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था जिनकी याद में जुलूस निकाले जाते हैं और जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं। पैगंबर मोहम्मद साहब का पूरा नाम पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहुअ अलैही वसल्लम था माना जाता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद ही थे जिन्हें अल्लाह ने सबसे पहले कुरान अता की थी जिसके बाद पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया था। कविशाला की और से आप सभी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो।

तो चलिए अब पढ़ते हैं ईद पर आधारित कुछ खूबसूरत कविताओं और शायरिओं को :


गले लगाएँ करें प्यार तुम को ईद के दिन 

इधर तो आओ मिरे गुल-एज़ार ईद के दिन 

ग़ज़ब का हुस्न है आराइशें क़यामत की 

अयाँ है क़ुदरत-ए-परवरदिगार ईद के दिन 

सँभल सकी न तबीअ'त किसी तरह मेरी 

रहा न दिल पे मुझे इख़्तियार ईद के दिन 

वो साल भर से कुदूरत भरी जो थी दिल में 

वो दूर हो गई बस एक बार ईद के दिन 

लगा लिया उन्हें सीने से जोश-ए-उल्फ़त में 

ग़रज़ कि आ ही गया मुझ को प्यार ईद के दिन 

कहीं है नग़्मा-ए-बुलबुल कहीं है ख़ंदा-ए-गुल 

अयाँ है जोश-ए-शबाब-ए-बहार ईद के दिन 

सिवय्याँ दूध शकर मेवा सब मुहय्या है 

मगर ये सब है मुझे नागवार ईद के दिन 

मिले अगर लब-ए-शीरीं का तेरे इक बोसा 

Read More! Earn More! Learn More!