कश्मकश's image
खुबसूरत है हर वक्त हर लम्हा
जो चाहता है और खिलना बिखरना
संजोये याद की आबाद बस्ती
रुका दरिया किनारे मेरी कस्ती
बड़ी कश्मकश है गुमशुदी का
जो खोने को ढूँढता कोना
और फिर यूँ कि चाहे बस बहती रहे ये हस्ती

तरस कर तन्हाई भी सिमट जाती है
मगर उन आँखों के नजारों मे
ये चेहरा अब नही ठहरता
मै कमबख्त अब भी आस मे हूँ
कि उन निगाहों को यूँ ही कभी मेरा रस्ता मिलेगा
और फिर मंजिल का आबाद समन
Read More! Earn More! Learn More!