डुबाने को पानी से ज्यादा उसकी अदाएं थी...'s image
135K

डुबाने को पानी से ज्यादा उसकी अदाएं थी...

डुबाने को पानी से ज्यादा उसकी अदाएं थी 

न जाने वो परी किस ही शहर से आई थी 

दूबते रहे सब आने जाने वाले वहाँ 

महफिल ही कुछ ऐसी उन्होने सजायी थी

उफ्फ वो चेहरा न जाने कहाँ से 

तराश कर लायी थी

उस जल मे जब वो परी आयी थी 

नमकीन पानी में भी मीठास भर आई थी 

कम्बक्ख

Tag: Love और5 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!