
आजकल
आदमी एक हाथ में मोबाइल थामता है
और दूसरे हाथ की उंगलियों को
काम पर लगाता है
शब्दों को रोशनी से नहलाता है
उसे तेज़ी से रक्त में उतारता है
स्क्रीन ज़ेहन पर कब्ज़ा जमाता है
दिल और दिमाग को
अपने घेरे में घूमाता है।
आदमी एक हाथ में मोबाइल थामता है
और दूसरे हाथ की उंगलियों को
काम पर लगाता है
शब्दों को रोशनी से नहलाता है
उसे तेज़ी से रक्त में उतारता है
स्क्रीन ज़ेहन पर कब्ज़ा जमाता है
दिल और दिमाग को
अपने घेरे में घूमाता है।
Read More! Earn More! Learn More!