249. सब कुछ ख़ाली है तो - कामिनी मोहन।'s image
412K

249. सब कुछ ख़ाली है तो - कामिनी मोहन।

वीराने में
एक नग्न, उत्तम ऊँचे स्थान पर
नज़रे गडाए हुए अवसाद
धरती के पिछले
दरवाज़े पर खड़ा है
ख़ुद का आकार बना
वह यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ
बेतरतीब पड़ा है।

क्योंकि हर बार जब मैं
उसे घर से बाहर निकालने की
कोशिश करता हूँ
तो वह अनजानी हँसी हँसता है
वास्तव में इस सड़क पर
Read More! Earn More! Learn More!