बस एक एहसास!!'s image
70K

बस एक एहसास!!

ना आरज़ू, ना जुस्तजू, बस एक एहसास है,

तेरी यादों की बारिश में भीगा सा दिल उदास है।

ना तेरा नाम लबों पे, ना कोई तेरा पता,

फिर भी हर राह तेरी ओर ले जाए, क्या ये संयोग खास है?

ना शिकवे, ना शिकायतें, बस मोहब्बत की ख़ुशबू,

दिल के वीरान आँगन में त

Tag: बज़्म और4 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!