हे प्रिय
तुम पेड़ बनो
और मै राहगीर बन जाऊं
बैठे थके हारे राहगीर
तेरी शीतल छांव में
और मै खुश हो जाऊं
ढ