
थकता नही वह आकर रोज
लाता वह नई उम्मीद रोज
सिखाता हमें कुछ नया रोज
देता वह हमें हिम्मत रोज ।
सिखाता हमें वह निरंतर चलना
करम करतें हुए पथ पर बढ़ना
आता रोज कुछ सीखो मुझसे
कहता हूँ रोज बार -बार तुझसे ।
हारना मत हिम्मत मेरी तरह <
Read More! Earn More! Learn More!